Miscellaneous (250+ques.) Hindi
Miscellaneous (250+ques.) Hindi
1. 'G' के मान की खोज किसके द्वारा की गई? 8. यदि पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल नहीं होता तो पृथ्वी का तापक्रम-
Expected
Group-D 20 Sept 2018 Shift-2
(a) बढ़ता है
(a) मैरी क्यूरी (b) आइज़ैक न्यूटन (b) घटता जाता है
(c) हेनरी कै वेंडिश (d) माइकल फै राडे (c) दिन के समय बढ़ता तथा रात के समय घटता है
(d) अप्रभावित रहता है
2. निम्नलिखित में से कौन तारयुक्त ब्रॉडबैंड नहीं है?
NTPC CBT-1 18 Jan 2021 Shift-2 9. यदि पर्यावरण में उपस्थित सभी ऑक्सीजन ओजोन में परिवर्तित हो
जाए, तो क्या होगा ?
(a) डायल अप Expected
(b) के बल
(c) सैटेलाइट (a) हम अधिक सुरक्षित होंगे
(d) डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन (b) यह विषाक्त हो जाएगी तथा जीवों को नष्ट करेगी
(c) ओजोन स्थिर नहीं है अतः आविषालु हो जाएगी
3. ________ एक उपकरण है, जिसके द्वारा एक ही वस्तु की दो अलग- (d)यह हानिकारक सूर्य विकिरणों को पृथ्वी पर पहुँचने में मदद करेगी
अलग तस्वीरों को एक साथ देखा जा सकता है ।
तथा कई प्रकार के जीवों को नष्ट कर देगी
NTPC CBT-1 5 Feb 2021 Shift-1
(a) स्टीरियोस्कोप (Stereoscope) 10. निम्न कारकों में से कौन-सा एक कारक प्रकृ ति में मृदा - बनावट में
(b) स्पेक्ट्रोस्कोप ( Spectroscope) पहल नहीं करता ?
Expected
(c) स्ट्रोबोस्कोप (Stroboscope)
(d) स्टेथोस्कोप (Stethoscope) (a) सूर्य (b) जल
4. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है? (c) पवन (d) पॉलिथीन के थैले
NTPC CBT-1 01 Feb 2021 Shift-1 11. वायुमंडल में मिलने वाली ऑक्सीजन के दो रूप कौन से है ?
Expected
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम (a) जल तथा ओजोन
(c) संश्लेषण गैस ( Syngas ) (b) जल तथा ऑक्सीजन
(d) प्राकृ तिक गैस (c) ओजोन तथा ऑक्सीजन
5. पृथ्वी को सूर्य की पराबैंगनी विकिरण से कौन सुरक्षित रखता है? (d) जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड
NTPC CBT-1 9 Jan 2021 Shift-1 12. जीवाणु द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्रिया निम्नलिखित में से
(a) ओजोन (b) नाइट्रोजन
किसकी उपस्थिति में नहीं होती है-
Expected
(c) ऑक्सीजन (d) मैग्नीशियम
6. अपशिष्ट प्रबंधन करने की प्रक्रिया का पहला चरण पृथक्करण है। (a) हाइड्रोजन का आण्विक रूप
अपशिष्ट के विभिन्न श्रेणियों में पृथक्करण के संबंध में गलत विकल्प (b) ऑक्सीजन का तत्व रूप
का चयन कीजिए। (c) जल
Group-D 26 Aug 2022 Shift-3
(d) नाइट्रोजन का तत्व रूप
(a) यह लैंडफिल में जाने वाले अपशिष्ट की मात्रा को बढ़ा देता है 13. वर्षा प्रतिमान किस पर निर्भर करता है-
(b)पृथक्करण, अपशिष्ट के निपटान पर खर्च किए जाने वाले व्यय को Expected
(b) मृदा में पाए जाने वाले कार्बन स्थिरीकारी कारक जैविक प्रक्रिया (a) यह ऑक्सीजन के साथ कोशिकाओं में भ्रमण करती है
द्वारा (b) यह साँस छोड़ते समय कार्बन डाइऑक्साइड के साथ बाहर आ
(c) नाइट्रोजन यौगिक बनाने वाले किसी उद्योग के द्वारा जाती है
(d) उन पौधों के द्वारा जिन्हें खेत में अनाज फसलों के लिए उपयोग में (c) यह के वल नासिका कोशिकाओं द्वारा अवशोषित हो जाती है
लाते है (d)कोशिकाओं में नाइट्रोजन का सांद्रण पहले ही इतना अधिक है कि
16. प्रकृ ति में चल रहे जल चक्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्रिया यह अवशोषित नहीं हो पाती
सम्मिलित नहीं है ?
24. उपरिमृदा में निम्नलिखित में से विद्यमान होता है-
Expected
Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
र्या में धि को रो है डो डी ओटि
(a) पर्यावरण में अधिक ऊष्मा को रोका जा सकता है (a) रुडोल्फ डीजल (b) ओटिस
(b) पौधों में प्रकाश संश्लेषण की वृद्धि (c) लेरी पेज (d) रेने लेनेक
(c) वैश्विक ऊष्मण
(d) मरुस्थली - पादपों की प्रचुरता 38. विभव अंतर (V) और धारा (I) के बीच का संबंध इनके द्वारा खोजा
गया था:
30. ऑक्सीजन मुख्यतः किसके द्वारा वायुमंडल में वापिस होती है- Group-D 1 Oct 2018 Shift-3
Expected
(a) पास्कल (b) टेस्ला
(a) जीवाश्म ईंधन के जलने से (c) न्यूटन (d) ओह्म
(b) श्वसन
(c) प्रकाश संश्लेषण 39. चांदी पर _____ कोटिंग संक्षारण का उदाहरण है।
Group-D 14 Dec 2018 Shift-2
(d) कवक
31. ठं डे मौसम में कम दृश्यता का कारण- (a) नीली (b) काली
(c) हरी (d) भूरी
Expected
(a) जीवाश्म ईंधन का निर्माण 40. जब बैरोमीटर की पाठ्यांक अचानक घट जाती है, तो यह इंगित
करता है कि मौसम ______।
(b) बिना दहन हुए कार्बन कण या वायु में निलंबित हाइड्रोकार्बन
Group-D 5 Oct 2018 Shift-2
(c) पर्याप्त विद्युत आपूर्ति में कमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (a) बहुत गर्म हों जाएगा (b) बहुत सुखद जाएगा
(c) बेहद ठं डा हों जाएगा (d) बेहद तुफानी हो जाएगा
32. बंजर शैल पर लाइके न की वृद्धि के बाद किसकी वृद्धि होती है ?
Expected 41. प्रत्यावर्ती धारा का आविष्कार _______ द्वारा किया गया।
Group-D 9 Oct 2018 Shift-1
(a) मॉस (b) फर्न
(c) जिम्नोस्पर्म (d) शैवाल (a) आइजक न्यूटन (b) थॉमस एडिसन
(c) निकोला टेस्ला (d) अल्बर्ट आइंस्टीन
33. जलीय पर्यावरण में विशेष तापक्रम परिवर्तन प्रभावित कर सकता है -
Expected 42. "एक उपकरण का निर्माण करना असंभव है जो एक चक्र पर काम
करता है और कार्य के उत्पादन करने हेतु एक एकल वस्तु से ताप के
(a) जंतुओं में प्रजनन हस्तांतरण के अलावा कोई अन्य प्रभाव पैदा नहीं करता है।" इसे
(b) जलीय पौधों की अधिक वृद्धि किस नाम से जाना जाता है?
(c) जंतुओं में पाचन की प्रक्रिया
(d) पोषकों की उपलब्धता Expected
34. मृदा अपरदन इसके द्वारा रोका जा सकता है- (a) डार्सी वेस्बैक कथन (b) के ल्विन-प्लैं क कथन
Expected (c) आर्ची का नियम (d) एवोगेड्रो का कथन
(a) वनों का विकास करके 43. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है
(b) वनों की कटाई Expected
(c) उर्वरक का अत्यधिक उपयोग
(d) जंतुओं द्वारा अतिचारण (a) मैनोमीटर - दाब
(b) कार्ब्युरेटर - आन्तरिक दहन इंजन
35. वनस्पति रहित मृदा पर जब वर्षा होती है तो क्या होता है ? (c) कार्डियोग्राम - हृदय गति
Expected (d) सीस्मोमीटर - पृष्ठतल की वक्रता
(a) वर्षा का जल मृदा के भीतर भली-भाँति रिस जाता है 44. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(b) वर्षा का जल मृदा सतह को हानि पहुँचाता है Expected
(c) वर्षा का जल मृदा की उर्वरता बढ़ाता है
(d) वर्षा का जल मृदा में कोई परिवर्तन नहीं करता है (a) जेम्स वाट: स्टीम इंजन
(b) ए.जी. बेल: टेलीफोन
36. ऑक्सीजन निम्नलिखित में से किसके लिए हानिकारक है ? (c) जेएल बेयर्ड: टेलीविजन
Expected (d) जे. पर्किन्स: पेनिसिलिन
(a) फर्न 45. भारत के 'अंतरिक्ष का पितामह' किनको माना जाता है ?
(b) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु Expected
(c) चारा
(d) आम का वृक्ष (a) शामदयाल देव (b) विक्रम साराभाई
(c) के सिवन (d) जी सतीश रेड्डी
37. निम्नलिखित में से किसने डीजल इंजन का आविष्कार किया था?
Expected
46. जॉर्ज साइमन ओह्म, जिनके सम्मान में हमारे पास प्रसिद्ध ओह्म नियम
है, किस देश से थे?
Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
पे में ति र्ष री को वि दि है
(a) रूस (b) स्पेन 56. भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को 'विज्ञान दिवस' मनाया जाता है ।
(c) पोलैंड (d) जर्मनी यह किस वैज्ञानिक की कृ ति से सहचरित है ?
RRB Sikandrabad 16 Dec 2012
47. जिनकी जन्म शताब्दी वर्ष 1988 में मनाई गई थी -
Expected (a) आर्यभट्ट (b) ब्रह्मगुप्त
(c) सी. वी. रमन (d) जे. सी. बोस
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) आइंस्टीन का सापेक्षता का सिद्धांत 57. वायु की आर्द्रता मापने के लिए निम्नलिखित में से किस मापयन्त्र का
(c) गणितज्ञ रामानुजन् प्रयोग किया गया है ?
(d) सीवी रमन RRB Patna 13 Jul 2014
48. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है? (a) हाइड्रोमीटर (b) एपिसोमीटर
Expected (c) हाइग्रोमीटर (d) बैरोमीटर
(a) पोलीग्राफ (b) पाइरोमीटर 58. कोई किसी नोट या बहिप्रकोष्ठकीय (रेडियल) आयाम से शुरू होने
(c) गाइरोस्कोप (d) काइमोग्राफ वाली एक लाइन है, जो फीचर के किनारे पर मौजूद तीर के शीर्ष पर
समाप्त होती है।
49. वायुमंण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है- ALP CBT-2 22 Jan 2019 Shift-3
RRB Jammu and Shreenager 06 Jun 2010
(a) लीडर
(a) हाइड्रोमीटर (b) हाइग्रोमीटर (b) कोडर
(c) हिप्सोमीटर (d) ऐनिमोमीटर (c) फै सेट
(d) खांचे का निशान (कीवे)
50. जेट विमानों के हेतु विमान चालन ईंधन अन्तर्विष्ट रहता है-
RRB Jammu and Shreenager 06 Jun 2010 59. ISDN एक डिजिटल टेलीफोन सेवा है जो एक मौजूदा सिंगल
टेलीफोन लाइन पर आवाज, डेटा और नियंत्रण सूचना प्रसारित कर
(a) संशोधित पेट्रोल से (b) संशोधित डीजल से सकती है। ISDN का पूर्ण रूप क्या है?
(c) संशोधित किरासन से (d) संशोधित गैसोलीन से RRB NTPC CBT 2 (Level-3) Official Paper (Held On: 14 June 2022 Shift 2)
51. चलचित्र निम्नलिखित पिक्चरों को श्रेणी के रूप में प्रदर्शित करता है- (a) इंटीग्रेटेडसर्वर डिजिटल नेटवर्क
RRB Ahmedabad 15 Jun 2014_pg_53to57 (b) इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क
(c) इंटीग्रेटेड सर्विसेज डाइवर्सीफाईड नेटवर्क
(a) स्थिर (b) गतिमान
(d) इंटरप्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क
(c) द्रुत गतिमान (d) इनमें से कोई नहीं
60. टेलीफोन का आविष्कार ......................में किया गया था।
52. सिम (SIM) कार्ड का अर्थ है-
NTPC CBT-1 1 Feb 2021 Shift-2
RRB Sikandrabad 20 Jul 2014
54. वायुवीय कन्ट्रोल सिस्टम में साधन है- (a) पेनिसिलिन - अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ( Alexander
RRB Bangalore 15Jul 2012
Fleming)
(a) वायु (b) द्रव (b) इलेक्ट्रिक बल्ब - थॉमस एल्वा एडिसन (Thomas Alva
(c) तेल (d) हाइड्रोजन Edison)
(c) चेचक का टीका - एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)
55. टेलीफोन में विरूपण, जो उसके निकटवर्ती टेलीफोन लाइन के द्वारा (d) टेलीफोन- जॉन लोगी बेयर्ड (John Logie Baird)
हो जाता है, कहलाता है -
RRB Chennai 06 Jun 2010
63. निम्नलिखित कथन किसका है ?
“हम भारतीयों के बहुत आभारी हैं, जिन्हों ने हमें गिनती सिखाई,
(a) प्रेरकत्व बाधा जिसके बिना कोई भी काफ़ी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज करना संभव
(b) आर-पार बातचीत ( क्रॉस बातचीत) नहीं था!"
(c) क्रॉस फायर NTPC CBT-1 11 Feb 2021 Shift-2
(d) स्वर - स्थानांतरण
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
फ्रे रि र्ज़ र्ग
(a) न्यूटन (b) फ्रे डरिक हर्ज़बर्ग ह्रदय
(a) Heart
(c) गैलीलियो (d) अल्बर्ट आइंस्टीन
64. एक्स-रे की खोज किसने की थी? (b) हंग (त्रिशंकु )Hung
NTPC CBT-1 9 March 2021 Shift-1
(c) दिमागBrain
(a) डब्ल्यू रंटजेन (W. Roentgen)
(b) मारकोनी (Marconi) (d) मसल्स (स्नायु)Muscles
(c) हेनरी बेकरेल (Henry Becquerel)
(d) न्यूटन (Newton) 72. चेचक का टीका किसने विकसित किया?
65. रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है Expected
Expected
(a) एडवर्ड जेनर (b) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(a) 8°c (b) 10°c (c) एल्बर्ट आइनस्टाइन (d) इनमें से कोई नहीं
(c) 15°c (d) 4°c 73. सबसे अधिक ऊं चाई पर ____ बादल होता है|
66. भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला किनके द्वारा स्थापित की गई थी ? Expected
Expected
(a) अल्टोस्ट्रेटस (b) सिरोस्टरटस
(a) एस.के . मित्रा (b) सी.वी रमन (c) स्ट्रेटोक्यूमलस (d) नॉटिलुसेंट
(c) होमी भाभा (d) विक्रम साराभाई 74. एक कण जिसकी कम-से-कम एक विमा 10-7 मीटर से कम हो,
67. लघुगणक का आविष्कार किसने किया था? कहलाता है –
Expected
Expected
(a) ईडन स्रोडन (b) लैरी पेज (a) माइक्रो पार्टिकल (b) मिली पार्टिकल
(c) थॉमस एडिसन (d) जॉन नेपियर (c) नैनो पार्टिकल (d) मैक्रो पार्टिकल
68. LED का विस्तृत रूप __________हैl 75. निम्नलिखित में से किस प्राकृ तिक पदार्थ में लौह (Fe) विद्यमान
होता है ?
Expected
Expected
(a) न्यूटनNewton 77. निम्न में से कौन हरित गृह गैस नहीं है ?
Expected
70. एक बैरोमीटर में पारे में अचानक गिरावट निम्न में से किसका संके त (a) वाटरमैन (b) पारकर
करती है? (c) चैलपार्क (d) शैफर
Expected
79. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है -
(a) उचित मौसम (b) तूफानी मौसम Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
अं शां 89 रे में गो खो री के गो खो ऑ सी औ कौ
(a) शुद्धता (b) अंशांकन 89. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय, गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-
(c) त्रुटि (d) अंतरमात्रा सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं?
Expected
81. निम्नलिखित को वैज्ञानिक संके तन (घातीय संके तन) में लिखें :-
1062.5 (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन
Expected (c) ऑर्गन (d) हीलियम
86. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ? (a) ऐंपरसैंड (&) (b) डॉलर (S)
Expected (c) हैश (# ) (d) परसेंट ( %
(a) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है 95. एक प्राकृ तिक क्षेत्र में निम्न में से किसकी समानता होती है ।
(b) इसकी संरचना नियत होती है Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
गै ई के धि ति क्रि शी हो ती है मै
(a) गैस सुई के साथ अधिक प्रतिक्रियाशील होती है। (a) वाटरमैन / (b) पारकर / Parker
(b) सुई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालतीहै। Waterman (d) शैफर/ Schafer
(c) नाखून गुब्बारे परे सुई की तुलना है। में अधिक दाब डालता (c) चैलपार्क / Chelpark
(d) नाखून सुई की तुलना में अधिक लंबा होता है।
105. ऑक्सौनोमीटर (Auxanometer) का प्रयोग किया जाता है
98. यशद-लेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है? Expected
Expected
(a) पौधों की वृद्धि दर मापने में
(a) तांबा (b) जस्ता (b) प्रकाश संश्लेषण की दर मापने में
(c) टिन (d) निके ल (c) रसाकर्षण की दर मापने में
(d) ऊर्जा ह्रास की दर मापने में
99. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है?
Expected 106. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कु छ समय तक उसी ताप पर रखने
के लिए उसकी दीवारों पर निम्न की परत लगाई जाती है -
(a) पोलीग्राफ (b) पाइरोमीटर Expected
(c) गाइरोस्कोप (d) काइमोग्राफ
(a) एल्युमीनियम पेन्ट
100. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प विद्युत धारा के तापन प्रभाव का
उदाहरण नहीं है ? (b) लैंडचूर्ण
Expected (c) रजत परत
(d) पारे की परत
(a) तविद्युत इस्त्री (b) पंखे की कार्यशीलता
(c) बल्ब (d) विद्युत के तली 107. ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रतिहिम के रूप में निम्नलिखित में से किस
एक का प्रयोग किया जाता है?
101. लाइट हाउस परियोजना का संबंध किससे हैं?
Expected
Expected
(a) 1 and 3 (b) 3 and 4 110. जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है -
(c) 1, 2 and 3 (d) All of these Expected
103. Which of the following is the oldest Nuclear (a) एल्युमिनियम (b) कार्बन
research reactor of India? (c) क्रोमियम (d) तीन
निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे पुराना नाभिकीय
अनुसंधान रिएक्टर है? 111. तेल का एक "बैरेल" निम्न में से लगभग कितना होता है ?
Expected
Expected
(a) Dhruva/ध्रुव (b) Apsara/अप्सरा (a) 131 लीटर (b) 159 लीटर
(c) Kamini/कामिनी (d) Cirus / साइरस (c) 179 लीटर (d) 201 लीटर
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
122 नि लि खि में से कि वै नि ने पे सि द्धां
(a) एच. डब्ल्यू क्रोटो (b) और एफ. कले 122. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सापेक्षता का नया सिद्धांत
(c) आर ई. स्माले (d) फै मेन प्रतिपादित किया?
Expected
113. नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?
Expected
(a) जे. वी. नार्लीकरी (b) एम. एम. कृ ष्णन
(c) एस. चंद्रशेखर (d) बी डी नाग चौधरी
(a) सूखी बर्फ : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सेविन : कीटनाशक 123. कार्बन माइक्रोफोन का सबसे अच्छा उपयोग किया जाता है -
(c) टेफ्लॉन : फ्लुओरीनयुक्त बहुलक Expected
(c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन (a) हर गोविंद खुराना (b) सीवी रमन
117. 'हास गैस' है (c) एस. चंद्रशेखर (d) जगदीश चंद्र बोस
Expected
127. गैस इंजन का आविष्कार किया था :
(a) हाइड्रोजन परऑक्साइड (b) नाइट्रस ऑक्साइड Expected
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड (a) डीज़ल (b) डेवी
118. C.F.L. का पूर्ण रूप है (c) डेमलर (d) चार्ल्स
Expected
128. टेलीविजन की खोज किसने की?
(a) कॉम्पैक्ट फ्लोरिसेंट लैंप Expected
(a) गैलीलियो (b) आइस क्यूब टेलिस्कोप (a) पालीग्राफ (b) टर्बाइन
(c) खोज (d) दावेदार (c) रेडियेटर (d) वृत्त का चतुर्थ भाग
120. थर्मामीटर का प्रारंभिक रूप थर्मोस्कोप का आविष्कार किसने किया 130. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने भौतिकी में नोबेल पुरुस्कार
था? साझा किया अपने बेटे के साथ -
Expected
Expected
(a) सर क्रिस्टोफर व्रेन (b) चार्ल्स एफ. रिक्टर (a) मैक्स प्लैं क (b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) गैलीलियो (d) बेनो गुटेनबर्ग (c) विलियम हेनरी ब्रैग (d) एनरिको फर्मी
121. सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किसके अध्ययन के लिए किया जाता है? 131. सर सी.वी. रमन को किस वर्ष में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार
Expected मिला ?
Expected
(a) दूर की वस्तुएं
(b) आस-पास की वस्तुएं (a) 1928 (b) 1930
(c) छोटी वस्तुएं (c) 1932 (d) 1950
(d) सूक्ष्म और आस-पास की वस्तुएं
132. निम्नलिखित में से कौन 'X' किरणों का आविष्कारक है?
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
141 ‘ लि सि द्धां ’ कि से सं बं धि हैं ?
Expected 141. ‘डबलिन सिद्धांत’ किससे संबंधित हैं?
(a) रदरफोर्ड (b) रॉन्टगन Expected
(a) नासिका मार्ग (b) ह्रदय 145. विल्हेम कॉनराड रें टजेन ने किसकी खोज की थी?
(c) पाचन तंत्र (d) फे फड़े Expected
137. _________ को एक्स-किरणों की खोज के लिए 1901 में भौतिकी (a) विद्युत आवेश का संरक्षण (b) विद्युत बल्ब
का पहला नोबेल पुरस्कार मिला। (c) एक्स-रे (d) ऊष्मप्रवैगिकी
Expected
146. प्रत्यक्ष किरण आतपन या सूर्यताप के मापन के लिए निम्नलिखित
(a) विलियम थॉमसन (b) विलियम क्रु क्स में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(c) लुई पाश्चर (d) विल्हेम रॉन्टगन Expected
138. उस भौतिक विज्ञानी का नाम बताएँ जिसे न्यूट्रॉन की खोज का श्रेय (a) ऑप्टोमीटर (b) क्रोनोमीटर
दिया जाता है | 1932की इस खोज के कारण उन्हें नोबेल (c) पाइरेलियोमीटर (d) रिफ्रे क्टोमीटर
पुरस्कार मिला |
Expected
147. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने डायनामाइट का आविष्कार
किया था?
(a) मैक्सप्लैंक Expected
(b) जेम्सचाड्विक
(c) एनरिकोफर्मी
(a) रुडोल्फडीजल
(d) जे.एस.फ्लेमिंग
(b) बेंजामिनफ्रैं कलिन
(c) अल्फ्रे डनोबेल
139. __________दो या दो से अधिक घटकों के सजातीय मिश्रण हैं | (d) थॉमसअल्वाएडिसन
Expected
148. आर्द्रता के स्तर को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग
(a) पायस (b) एंजाइम्स किया जाता है?
(c) विलयन (d) पारद धातु मिश्रण Expected
140. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने के वलर का आविष्कार किया (a) हाइड्रोमीटर (b) गैल्वेनोमीटर
था? (c) फे दोमीटर (d) हाइग्रोमीटर
Expected
149. ________ को आम तौर पर मिल्क शुगर कहा जाता है क्योंकि यह
(a) स्टीववोज्निएक दूध में पाया जाता है।
(b) मैरीएंडरसन Expected
(c) स्टेफनीलुइसक्वोलेक
(d) जॉर्जईस्टमैन (a) लैक्टोज (b) ग्लूकोज
(c) फ्रु क्टोज (d) माल्टोस
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
152. घड़ियों में निम्नलिखित में से कौन सी सेल का उपयोग नहीं किया
जाता है? (a) विकृ तगंधिका(Rancidity)
Expected
(b) तन्यता(Ductility)
(c) आघातवर्धनीयता(Malleability)
(a) सिल्वरऑक्साइडसेल (d) चालकता(Conductivity)
(b) जिंकएयरसेल
(c) 161. आईआर विकिरणों का आविष्कार किसने किया?
मरकरीसेल
(d) लीडएसिडसेल
Expected
153. फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम में कौन-सी उं गली धारा की दिशा
को दर्शाती है? (a) रिटर (b) हर्शल
Expected
(c) हेनरिक हर्ट्ज़ (d) न्यूटन
(a) तर्जनी उं गली (b) मध्यम अंगुली 162. ओजोन परत की खोज किसने की थी?
Expected
(c) अंगूठा (d) अनामिका उं गली
154. पनडुब्बी में समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए (a) लुईपाश्चर
निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (b) चार्ल्सफे ब्री
Expected
(c) विलियमफै राडे
(d) रॉबर्टएंगसस्मिथ
(a) ओडोमीटर (b) पाइरेहियोमीटर
(c) हाइपोमीटर (d) पेरिस्कोप 163. कै नाल किरणों की खोज_______ द्वारा की गई थी।
Expected
155. ब्रेड/रोटी के फु लाव के लिए __________ गैस जिम्मेदार है?
Expected
(a) डब्ल्यू हितोर्फ
(b) जूलियस प्लकर
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) यूजेन गोल्डस्टीन
(c) अमोनिया (d) कार्बन डाइऑक्साइड (d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
156. ‘अस्कै रियन प्रभाव’ का संबंध विज्ञान के किस कार्यात्मक क्षेत्र से 164. एपीसेंटर का ____ के साथ संबंध है?
है?
Expected Epicentre is concerned with____?
Expected
(a) रसायनविज्ञान (b) भौतिकी
(c) भूविज्ञान (d) जीवविज्ञान
(a) भूकं पEarthquake
157. ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में डाल कर, ऊपर से उसे
कवर करने के लिए जमीन पर डाली गयी मिट्टी विधि को क्या कहते (b) ज्वार भाटाVolcano
हैं?
Expected (c) चक्रवातCyclone
(a) सैनेटरी लैंडफिलिंग (b) ओपन डम्पिंग (d) भूमि का खिसकनाLand-sliding
(c) कम्पोस्टिंग (d) इन्सिनरैशन
158. 165. भाप के इंजन का आविष्कार________ द्वारा किया गया था|
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
Expected Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
र्मो को (Th ) वि कि से
Expected थर्मोस्कोप (Thermoscope) का आविष्कारक किसे माना
(a) एक्सरे (b) यू.वी.किरण जाता है?
(c) MASER (मेसर) (d) लेजर Expected
183. थर्मल बैटरी बनाने की दुनिया की पहली सुविधा का उद्घाटन कहां (a) गैलिलियो गैलिली (b) कॉपरनिकस
किया गया था? (c) आइजैक न्यूटन (d) जे. के पलर
Expected
193. एयरबैग का आविष्कार किसने किया?
(a) नई दिल्ली (b) तमिलनाडु Expected
(c) के रल (d) आंध्र प्रदेश
(a) राईट बंधु (b) रेनोल्ड बी. जॉनसन
184. बाईफोकल लेंस का आविष्कार किसने किया था? (c) जोर्डनॉफ (d) के न कु टारागी
Expected
194. विद्युतदर्शी का.........द्वारा आविष्कार किया गया था।
(a) थॉमस एल्वा एडीसन (b) बेन्जामिन फ्रैं क्लिन Expected
(c) इवैंजलिस्टा (d) आइजैक न्यूटन
(a) जीन-एंटोनी नॉलेट (b) /अल्फ्रे ड नोबल
185. कै थोड किरण प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया था ? (c) जोसेफ नाईसफॉर निप्से (d) टेड नेल्सन
Expected
195. उस व्यक्ति को चुनिए जो समूह से संबंधित नहीं है।
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) जॉन डाल्टन Expected
(c) J.J, थॉमसन (d) गोल्डस्टीन
(a) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
186. ................ ने एटम बम का अविष्कार किया था। (b) अल्बर्ट आइंस्टीन
Expected (c) थॉमस ए एडिसन
(d) विराट कोहली
(a) जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर (b) जॉन बाऊनिंग
(c) सैमुअल कोहन (d) सैमुअल कोल्ट 196. अल्टीमीटर से क्या नापते हैं?
R.R.B. भुवनेश्वर (A.A. / T.A. /E..C.R.C.) परीक्षा, 2005
187. हाल ही में कौन सी खोज विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के
रूप में मानी जाती है ? (a) वायुमण्डलीय दाब
Expected (b) भूतल से ऊं चाई
(c) विद्युत धारा की सामर्थ्य
(a) प्रोटीन, रेजिसटिन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर के बीच लिंक। (d) सुनाई देने में अन्तर
(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।
(c) के रल में चार नई मछली की प्रजातियाँ। 197. नूरी साल है-
(d) भारत के पश्चिमी तट की दो लाभदायक काई (algy) प्रजातियाँ R.R.B. चंडीगढ़ (T.A. / C.A/G.G. /A.S.M.) परीक्षा, 2012
।
(a) पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी
188. निम्नलिखित तकनीकी आविष्कारों में से कौन सबसे पहले हुआ (b) एक वर्ष में नूर का तय किया हुआ फासला
था? (c) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच का औसत फासला
Expected (d) इनमें से कोई नहीं
(a) टेलीग्राफ (b) दूरबीन 198. वैज्ञानिकों का उनके आविष्कारों से मिलान कीजिए-
(c) टेलीफोन (d) टेलीटाइप जी. मार्कोनी ग्रामोफोन
189. प्रत्यावर्ती धारा का आविष्कार .................. ने किया था ? जे.एल. वेयर्ड रेडियो
Expected एलेक्जेण्डर ग्राहम टेलीविजन
बेल
(a) निकोला टेस्ला (b) अल्बर्ट आइंस्टीन थॉमस अल्वा टेलीफोन
(c) आइजेक न्यूटन (d) थामस एडीसन एडिसन
190. प्रत्यावर्ती धारा का अविष्कार ................. द्वारा किया गया। कू ट:
Expected (a)(b)(c)(d)
(A) 1 2 3 4
(a) आइजेक न्यूटन (b) थॉमस एडिसन
(B) 4 3 2 1
(c) निकोला टेस्ला (d) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) 2 1 4 3
191. बैंड-ऐड का आविष्कार किसने किया था? (D)2 3 4 1
Expected
R.R.B. इलाहाबाद (T.C.) परीक्षा, 2009
(a) अल्टीमीटर (b) एनीमोमीटर (a) बहुत गर्म हों जाएगा (b) बहुत सुखद जाएगा
(c) ऑक्सीमीटर (d) बैरोमीटर (c) बेहद ठं डा हों जाएगा (d) बेहद तुफानी हो जाएगा
201. वायुदाब को किस यंत्र की सहायता से मापा जाता है? 210. प्रभात तारा नाम दिया गया है
R.R.B. महेन्द्र्घाट (T.C./C.C.) परीक्षा, 2007
Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
खाँ सी
Expected (a) खाँसी-जुकाम
(a) पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी नियत नहीं है । (b) चिकनपॉक्स (छोटी माता)
(b) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल के समान्तर है । (c) तंबाकू चबाना
(c) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल के लंबवत् है । (d) तनाव
(d) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल के सापेक्ष झुका हुआ
है। 223. निम्नलिखित में से कौन - सा संक्रमित व्यक्ति आपके संपर्क में
आने पर आपको बीमार कर सकता है ?
216. महीने की पहली तारीख को नव चन्द्र था। उसी महीने की पन्द्रह Expected
तारीख को कौन - सा चित्र चन्द्रमा की कला को प्रदर्शित करेगी ?
Expected
(a) उच्च रक्त दाब
(b) आनुवंशिक अपसामान्यता
(c) छींक
(d) रुधिर कैं सर
(a)
(b) 224. निम्नलिखित में से किसके द्वारा एड् स नहीं फै ल सकता है ?
Expected
Expected
(a) ऐस्के रिस (b) ट्रिपैनोसोमा
(a) हैजा (b) तपेदिक (c) लीश्मैनिया (d) बैक्टीरिया
(c) एंथ्रेक्स (d) इंफ्लुएंजा 227. यदि आप छोटे से भीड़भाड़ वाले तथा कम हवादार घर में रह रहे हैं,
219. निम्नलिखित में से कौन - सा रोग मच्छर से संचरित नहीं होता है ? तो आपको निम्नलिखित में से कौन-से रोग होने की संभावना हो
Expected
सकती है ?
Expected
(a) मस्तिष्क ज्वर (b) मलेरिया
(c) टायफॉइड (d) डें गू (a) कैं सर (b) एड् स
(c) वायुवाहित रोग (d) हैजा
220. निम्नलिखित में से कौन - सा रोग जीवाणु द्वारा नहीं होता है ?
Expected
228. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी मच्छर द्वारा नहीं फै लती है ?
Expected
(a) टायफॉइड (b) एंथ्रेक्स
(c) क्षय रोग (तपेदिक) (d) मलेरिया (a) डें गू
(b) मलेरिया
221. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ प्राणियों द्वारा होता है ? (c) मस्तिष्क ज्वर या एन्सेफलाइटिस
Expected (d) न्यूमोनिया
(a) मलेरिया (b) इंफ्लुएंजा 229. निम्नलिखित में से कौन - सा व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख
(c) एड् स (d) हैजा नहीं है ?
Expected
222. निम्नलिखित में से कौन - सा व्यक्ति के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक
प्रभाव डालता है ? (a) एक स्वच्छ स्थान में रहना
Expected (b) अच्छी आर्थिक स्थिति
(c) सामाजिक समानता तथा मेल-जोल की भावना
(d) एक बड़े और सुसज्जित भवन में रहना
230. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए-
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
Expected (a) कार (b) स्कू ल बस
(a) उच्च रक्त दाब अधिक वजन व व्यायाम के न करने के कारण (c) ऑटो रिक्शा (d) स्कू टर
होता है 238. निम्नलिखित में से कौन - सा तरीका जल संरक्षण के लिए नहीं है
(b) आनुवांशिक अपसामान्यताओं के कारण कैं सर होता है ?
(c) अम्लीय भोजन खाने के कारण पेप्टिक व्रण (अल्सर) का होना Expected
(d) एक्ने (Acne) स्टेफाइलोकोकाई के कारण नहीं होता है
(a) प्रतिस्थापन (b) कम उपयोग
231. हमें अपने वातावरण में मच्छरों के प्रजनन को रोकना चाहिए क्योंकि (c) पुन: उपयोग (d) पुन: चक्रण
वे -
Expected 239. आगरा में ताजमहल को अधिकतम प्रभावित करने वाले प्रदूषण का
प्रकार है-
(a) बहुत तीव्र गति से गुणन करते है और प्रदूषण फै लाते है Expected
(b) बहुत सी बीमारियों के रोगवाहक है
(c) काटते है और त्वचा की बीमारियों का कारण बनते है (a) वायु प्रदूषण (b) जल प्रदूषण
(d) विशेष कीट नहीं है (c) मृदा प्रदूषण (d) ध्वनि प्रदूषण
232. आप अपने शहर में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जागरूक 240. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता है—
है। इसके लिए बच्चों का टीकाकरण किया जाता है क्योंकि- Expected
Expected
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड (b) सल्फर डाइऑक्साइड
(a) टीकाकरण, पोलियो फै लाने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देता है (c) कार्बन मोनोक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) पोलियो फै लाने वाले जीवों का प्रवेश रोक देता है
(c) यह शरीर में रोग प्रतिरोधकता को उत्पन्न करता है 241. संगमरमर के संक्षारण का कारण है—
(d) उपरोक्त सभी Expected
233. विषाणुओं से हैपेटाइटिस रोग होता है। यह रोग निम्नलिखित में से (a) धुएँ के कण (b) सी एफ सी
किसी एक द्वारा संचरित होता है- (c) कोहरा (d) अम्ल वर्षा
NCERT
242. पेयजल वह जल है जो-
(a) वायु (b) जल Expected
अपने विद्यालय जाने के लिए किस वाहन का उपयोग करना चाहिए (a) वन संरक्षण दिवस (b) वृक्षारोपण माह
?
(c) वन महोत्सव (d) वन्यजीव सप्ताह
Expected
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
262. आंधी के साथ बिजली गिरने की स्थिति में निम्नलिखित
(b)
सावधानियां बरतनी चाहिए।
(a) (i) किसी पेड़ के नीचे शरण न लें।
(ii) धातु के सिरे वाले छाते के नीचे शरण न लें।
(iii) खुली घास, स्टोरेज शेड आदि में शरण न लें।
(iv) खुले में बस में शरण न लें।
इनमें से कौन सा सही नहीं है ?
(d) Expected
(c)
(a) (i) (b) (ii)
(c) (iii) (d) (iv)
261. चित्र में एक बच्चे को स्ट्रॉ के साथ एक और स्ट्रॉ के सिरे के पास 263. चक्रवात से निम्नलिखित में से किस स्थान के प्रभावित होने की
हवा उड़ाते हुए दिखाया गया है, जिसका दूसरा सिरा शीतल पेय की सबसे अधिक संभावना है ?
बोतल में है। यह देखा गया है कि जैसे ही स्ट्रॉ के खुले सिरे पर हवा Expected
चलती है, स्ट्रॉ में शीतल पेय का स्तर ऊपर उठ जाता है।
निम्नलिखित में से कौन - सा पेय के स्तर में वृद्धि का सबसे अच्छा (a) मुम्बई (b) पुरी
कारण बताता है ? (c) गोवा (d) पोरबंदर
264. एक कमरे के प्रवेश द्वार पर एक पर्दा लटका हुआ है। एक लंबा
गलियारा दरवाजे के समकोण पर पड़ता है, जो पर्दे के समांतर है।
यदि गलियारे के साथ तेज हवा चलती है, तो पर्दा
Expected
Expected
(a) कमरे के अदंर धके ल दिया जाएगा ।
(a) हवा के बहने से स्ट्रॉ के सिरे पर दबाव कम हो जाता है। (b) कमरे के बाहर की ओर धके ल दिया जाएगा ।
(b) शीतल पेय की बोतल का स्ट्रॉ तब गिर जाता है जब इसके खुले (c) एक सिरे की ओर एकत्र हो जाएगा ।
सिरे से हवा चलती है। (d) अप्रभावित रहेगा ।
(c) हवा के झोंके से स्ट्रॉ के अंदर की हवा गर्म हो जाती है।
(d) हवा के झोंके से बोतल में शीतल पेय की सतह पर दबाव बढ़
जाता है।
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]
Answer Key
1 (C) 2 (D) 3 (A) 4 (C) 5 (A) 6 (A) 7 (D) 8 (C) 9 (B) 10 (D) 11 (C) 12 (B)
13 (B) 14 (A) 15 (A) 16 (D) 17 (C) 18 (D) 19 (B) 20 (B) 21 (C) 22 (D) 23 (B) 24 (D)
25 (B) 26 (A) 27 (A) 28 (D) 29 (D) 30 (C) 31 (B) 32 (A) 33 (A) 34 (A) 35 (B) 36 (B)
37 (A) 38 (D) 39 (B) 40 (D) 41 (C) 42 (B) 43 (D) 44 (D) 45 (B) 46 (D) 47 (D) 48 (A)
49 (B) 50 (A) 51 (A) 52 (C) 53 (A) 54 (A) 55 (B) 56 (C) 57 (C) 58 (A) 59 (B) 60 (B)
61 (D) 62 (D) 63 (D) 64 (A) 65 (D) 66 (D) 67 (D) 68 (A) 69 (C) 70 (B) 71 (A) 72 (A)
73 (B) 74 (C) 75 (D) 76 (D) 77 (B) 78 (A) 79 (B) 80 (C) 81 (C) 82 (D) 83 (B) 84 (C)
85 (A) 86 (B) 87 (C) 88 (D) 89 (D) 90 (A) 91 (C) 92 (C) 93 (D) 94 (B) 95 (C) 96 (A)
97 (B) 98 (B) 99 (A) 100 (B) 101 (D) 102 (D) 103 (B) 104 (A) 105 (A) 106 (C) 107 (D) 108 (A)
109 (D) 110 (C) 111 (B) 112 (D) 113 (D) 114 (C) 115 (C) 116 (B) 117 (B) 118 (A) 119 (B) 120 (C)
121 (D) 122 (A) 123 (B) 124 (D) 125 (A) 126 (D) 127 (C) 128 (C) 129 (C) 130 (C) 131 (B) 132 (B)
133 (C) 134 (A) 135 (A) 136 (C) 137 (D) 138 (B) 139 (C) 140 (C) 141 (A) 142 (A) 143 (A) 144 (C)
145 (C) 146 (C) 147 (C) 148 (D) 149 (A) 150 (C) 151 (C) 152 (A) 153 (B) 154 (E) 155 (D) 156 (B)
157 (A) 158 (B) 159 (A) 160 (C) 161 (B) 162 (B) 163 (C) 164 (A) 165 (B) 166 (A) 167 (B) 168 (A)
169 (C) 170 (C) 171 (A) 172 (C) 173 (B) 174 (A) 175 (A) 176 (B) 177 (A) 178 (D) 179 (C) 180 (C)
181 (C) 182 (D) 183 (D) 184 (B) 185 (C) 186 (A) 187 (B) 188 (B) 189 (A) 190 (C) 191 (A) 192 (A)
193 (C) 194 (A) 195 (D) 196 (B) 197 (B) 198 (D) 199 (A) 200 (A) 201 (B) 202 (C) 203 (D) 204 (*)
205 (C) 206 (B) 207 (B) 208 (D) 209 (D) 210 (D) 211 (A) 212 (B) 213 (C) 214 (A) 215 (D) 216 (A)
217 (C) 218 (D) 219 (C) 220 (D) 221 (A) 222 (C) 223 (C) 224 (B) 225 (C) 226 (C) 227 (C) 228 (D)
229 (D) 230 (C) 231 (B) 232 (C) 233 (B) 234 (A) 235 (B) 236 (C) 237 (B) 238 (A) 239 (A) 240 (C)
241 (D) 242 (C) 243 (B) 244 (D) 245 (C) 246 (A) 247 (C) 248 (C) 249 (A) 250 (C) 251 (C) 252 (C)
253 (D) 254 (A) 255 (A) 256 (C) 257 (D) 258 (A) 259 (D) 260 (C) 261 (A) 262 (D) 263 (B) 264 (B)
EduVid: Govt. Job Alerts & Study PDF! | Content security warning: Unauthorized use is prohibited.
[ Copyright © EduVid.in. All rights reserved. ]